गाजीपुर । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर के तत्वाधान में महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सम्पूर्ण क्रान्ति के पुरोधा एवं राजनीतिक संत लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर गोराबाजार पीजी कॉलेज स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण एवं दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया उसके पश्चात गोराबाजार स्थित महासभा के संरक्षक रणशेर लाल श्रीवास्तव के आवास पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई । इस अवसर पर महासभा के सभी कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक जीवन में नैतिकता, शुचिता और ईमानदारी का पालन करने के साथ साथ लोकतंत्र की रक्षा करने का संकल्प लिया। गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए महासभा के प्रान्तीय उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि जयप्रकाश जी एक राजनीतिक संत थे । उन्हें सत्ता से कभी मोह नहीं रहा । वह राजनीति को सेवा का माध्यम बनाना चाहते थे । राजनीति में राष्ट्रीयता की भावना और नैतिकता की स्थापना उनका लक्ष्य था ।वह राजनीति में शूचिता और पवित्रता की निरन्तर वकालत करते रहे ।