सोनभद्र। मानसिक रूप से विकसित एक युवक को उसके परिजनों से मिलाया गया ।भाजपा नेता महामंत्री अशु अग्रहरी ने बताया कि, बीते दिनों ग्राम रघुनाथपुर पोस्ट बहुआर राबर्ट्सगंज सोनभद्र 13.11.2023 को रात 07:30 बजे के आसपास में अज्ञात लड़का जिसकी मानसिक स्थिति सही नहीं थी और इसके पास खाने पीने व पहने को कपड़े नहीं थें, ग्राम रघुनाथपुर के सम्मानीय व्यक्ति विद्युत विश्वास पुत्र स्व0 उपेन्द्र नाथ विश्वास, उनके सुपुत्र डॉ० विजय विश्वास, सुपुत्री प्रियंका विश्वास सुपुत्र वधु अंशु अग्रहरी व दामाद कृष्णा मुखर्जी के द्वारा अपने आवास ग्राम रघुनाथपुर में ला कर उसको गर्म कपड़े, गर्म खाना व सोने के लिए बिस्तर कम्बल दिया गया। अज्ञात कुमकुम कुमार से काफी पुछताछ करने के समस्याओं के बाद मोबाइल नम्बर प्राप्त किया गया। जिससे अज्ञात कुमकुम के परिवार से बातचीत कर उसे मंगलवार को थाना प्रभारी द्वारा अज्ञात का नाम कुमकुम कुमार पुत्र नन्दलाल के पिता को सुपुर्द कर दिया गया। दूसरी ओर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि, अज्ञात युवक को उनके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया गया है। जिसका वीडियो ग्राफी भी कर लिया गया है।