मिनी ओलम्पिक ताइक्वांडो खेल के लिए लखनऊ मण्डल की कोच बनी डिम्पी तिवारी

Share

लालगंज रायबरेली मिनी ओलम्पिक ताइक्वांडो खेल के लिए लखनऊ मण्डल की कोच बनी डिम्पी तिवारी।उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ द्वारा सात खेलो के महाकुंभ का आयोजन वाराणसी मण्डल में मिनी ओलम्पिक के नाम से 16 से 18 नवम्बर तक किया जा रहा है जिसमे 19 वर्ष के अन्दर बालिकाओं के इस आयोजन में योगा,बालीबाल,नेटबाल, थ्रो बाल, खो खो,कबड्डी और ताइक्वांडो खेल को शामिल किया गया है इसमें प्रदेश की सभी मण्डल की टीमें हिस्सा लेंगी ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 17 और 18 नवम्बर तक गाजीपुर के वेद इंटरनेशनल स्कूल में किया जा रहा है जिसमे लखनऊ मण्डल की टीम में 46 किलो भार वर्ग में महक निषाद 49 किलो में खुशी सिंह 53 किलो में तुलसी यादव 57 किलो में सिमरन पाण्डेय 62 किलो में दीक्षा जितेंद्र जाधव 67 किलो में नित्य अमित 73 किलो में जानवी सिंह 73 से ऊपर भार वर्ग में कीर्ति गौर अपना दावा पेश करेंगी।शुक्रवार को टीम लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन से वाराणसी के लिए इंटरसिटी ट्रेन से रवाना हुई। लखनऊ ओलम्पिक संघ ने टीम कोच की जिम्मेदारी डिम्पी तिवारी को और टीम मैनेजर की जिम्मेदारी आकाश मिश्रा को सौंपी है डिम्पी तिवारी को टीम कोच बनाए जाने पर जिला ओलम्पिक संघ के सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ला,अभिषेक द्विवेदी,अजय सिंह चंदेल, अताउर रहमान,संतलाल,मुजफ्फर आलम,महताब आलम,पूनम यादव, अखण्ड दीप सोनकर,सुनील,सलमान खान,मुकेश कुमार अभिषेक सोनकर,जितेंद्र प्रजापति,अनुराग यादव आदि ने शुभकामनाएं दीं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *