भदोही। थाना कोइरौना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढी गंगा घाट पर एक महिला उम्र करीब 40 वर्ष पारिवारिक कलह से तंग आकर गंगा नदी में छलांग लगाने का प्रयास कर रही थी। तभी ही मौके पर ड्यूटीरत निरीक्षक श्री राम बहादुर चौधरी द्वारा तत्परतापूर्वक कर्तव्य पालन करते हुए अथक प्रयास से गंगा नदी में कूदने का प्रयास कर रही उपरोक्त महिला को सकुशल बचा लिया गया। महिला को समझा बुझा कर राजी खुशी उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों व स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस के इस साहसिक कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। उक्त के क्रम में पुलिड अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने राम बहादुर चौधरी क्राइम ब्रांच विवेचना सेल जनपद भदोही के साहसिक कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र व 2500 रुपए की नगद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया।