रायबरेली रायबरेली जिले से विद्युत उपकेंद्र जुड़े गांवों के बिजली उपभोक्ताओं के लिए रविवार को एकमुश्त समाधान योजना के तहत जिले के त्रिपुला, गुरबख्शगंज, पोरई, अटौरा, महराजगंज, चंदानपुर, शिवगढ़, दरीबा, बछरावां, हरचंदपुर सहित लगभग एक दर्जन जगहो मे मेगा कैम्प का अयोजन होगा। जिसमे उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन करने के बाद बकाया बिल की गड़बड़ी दूर की जायेगी। इसमें बकाया बिलो पर ब्याज माफी दिये जाने का प्राविधान है।