मिट्टी से कर दी डामर रोड की पैचिंग

Share

रायबरेली  ऐतिहासिक पौराणिक राजकीय डलमऊ मेला आज से शुरू हो गया है। प्रतिवर्षों कि भांति इस वर्ष भी डलमऊ में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन हो रहा है। डलमऊ में प्रतिवर्ष मेले में लाखों श्रद्धालु स्नान करने आते हैं जिसके लिए लगातार डीएम ने बैठक व निरीक्षण करके खुद कमान संभाली , एडीएम लगातार मेले की तैयारियां कराते रहे मगर डलमऊ फतेहपुर मार्ग से निकलकर सुरजीपुर मोड़ को जाने वाले सम्पर्क मार्ग में बड़ी गिट्टिया डालकर गढ्ढो को भरने का प्रयास किया गया। हद तो तब हो गयी जब मंडी समिति के अधिकारियों ने रोड में गिट्टी के ऊपर मिट्टी डालकर जेसीबी से समतल कराया और रोलर से मिट्टी दाबकर पैचिंग कर दी, स्थानीय राहगीर व निकलने वाला हर व्यक्ति विभाग के इस रोड बनाने के नए तरीके को देखकर हैरान था, इसी रोड से लाखों की संख्या में स्नान करने श्रद्धालुओं को जाना है, गिट्टी के ऊपर की मिट्टी कितनी देर तक रूक पाएगी इसका अंदाजा उसको देखकर ही लगाया जा सकता है। फिलहाल मिट्टी से रोड पैचिंग करवाकर मंडी समिति विभाग ने जिला प्रशासन की जमकर किरकिरी कराई है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *