साहित्य चेतन समाज के तत्वाधान में न्यू होराइजन एकेडमी के सभागार विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Share

अजीत विक्रम
गाजीपुर । साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में  नगर के तुलसीसागर स्थित न्यू होराइजन एकेडमी के सभागार में विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता (हिन्दी माध्यम) का आयोजन किया गया।रविवार को देर शाम तक चले इस कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय महिला पी.जी.काॅलेज, गाजीपुर की प्राचार्य डाॅ.सविता भारद्वाज एवं गाँधी शती स्मारक पी.जी.काॅलेज गरूआ मकसूदपुर के पूर्व प्राचार्य प्रो.अमरनाथ राय ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया।चार वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग के अन्तर्गत कक्षा 4 से 6, मध्यम वर्ग में कक्षा 7 व 8, ज्येष्ठ वर्ग में कक्षा 9 व 10, वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 11 व 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।कनिष्ठ वर्ग हेतु ‘मेरा प्रिय विषय’ विषयक प्रतियोगिता में न्यू होराइजन एकेडमी कु.मिसबाह फातिमा ने प्रथम,लूर्दस कान्वेंट बा.इ.काॅलेज की कु.अनुष्का प्रजापति ने द्वितीय एवं समता पब्लिक स्कूल कालूपुर के आर्यन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।एस.एस.पब्लिक स्कूल बवाड़ा की कु.संस्कृति यादव व कु.सृष्टि यादव,समता पब्लिक स्कूल कालूपुर के आनन्द यादव व वेदांत सिंह एवं द प्रीसिडियम इण्टरनेशनल स्कूल की कु.शिव्या शाह प्रशंसित स्थान पर रहीं।मध्यम वर्ग हेतु ‘वर्तमान समय में इण्टरनेट की उपयोगिता’ विषयक प्रतियोगिता में न्यू होराइजन एकेडमी की कु.आभा दूबे ने प्रथम,इसी विद्यालय की कु.आराध्या तिवारी व सनबीम स्कूल महाराजगंज के प्रखर राय ने संयुक्त रूप से द्वितीय एवं न्यू होराइजन एकेडमी की कु.धैर्या चतुर्वेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।शाह फैज पब्लिक स्कूल की कु.पलक राय व कु.मोनी,समता पब्लिक स्कूल के ऋषिकेश यादव,न्यू होराइजन एकेडमी की कु.दिशा राय व कु.रंजना प्रशंसित स्थान पर रहीं।ज्येष्ठ वर्ग में समता पब्लिक स्कूल कालूपुर की आँचल यादव ने प्रथम,इसी विद्यालय की कु.अंशी यादव व सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.करनप्रीत कौर ने संयुक्त रूप से द्वितीय एवं समता पब्लिक स्कूल की कु.अर्पिता सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।एम.जे.आर.पी.पब्लिक स्कूल की कु.गौरी त्रिपाठी,ब्लासम एकेडमी जीवपुर के सोनू यादव,शाह फैज पब्लिक स्कूल के उत्कर्ष सिंह,सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.रितिका मौर्या एवं एवरग्रीन पब्लिक स्कूल की कु.साक्षी श्रीवास्तव प्रशंसित स्थान पर रहीं।वरिष्ठ वर्ग में समता पब्लिक स्कूल की कु.गुंजन यादव व कु.काजल यादव ने क्रमशः प्रथम व तृतीय एवं एस.एस.पब्लिक कान्वेंट स्कूल जंगीपुर की कु.नीतिका सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक-मण्डल में सरोज यादव,ब्रजभूषण श्रीवास्तव,डाॅ.एकता गौतम,शालिनी श्रीवास्तव,डाॅ.समरेन्द्र नारायण मिश्र,डाॅ.नेहा कुमारी एवं आनन्द अमित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *