ओपेन्दर कुमार दुल्लहपुर-गाजीपुर, खडौरा गांव में मंगलवार की रात चौथी बार अज्ञात अराजक तत्वों ने अंबेडकर प्रतिमा का कई हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह दस बजे खेत से लौट रहे गांव के ही दो युवकों ने जब क्षतिग्रस्त प्रतिमा देखी तो इसकी जानकारी गांव में जाकर दी। धीरे-धीरे मौके पर ग्रामीणों की जुटनी शुरू हो गई। घटना से ग्रामीण काफी उग्र हो गए।सूचना पर पहुंचे एसओ अशोक कुमार मिश्रा ने उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। मौके पर शादियाबाद, बिरनो, भुडकुडा व मरदह की पुलिस भी पहुंच गई। वहीं सीओ सैदपुर विजय प्रताप शाही भी मौके पर पहुंचे। प्रशासन के सामने ही ग्रामीण उग्र होकर पुलिस शासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। समिति के अध्यक्ष हरिलाल राम ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। सीओ ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा के मरम्मत की बात कर कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण नई प्रतिमा स्थापित करने की मांग पर अड़े रहे। 7 घंटे तक ग्रामीणों ने पार्क में बैठकर धरना देते हुए चार सूत्रीय मांग की जिसमें नई प्रतिमा स्थापित करने, जमीन को बाबा साहेब पार्क के नाम पर करने, पार्क का सुंदरीकरण सरकारी सुरक्षा गार्ड तैनात करने , मूर्ति के चारो तरफ रेलिंग लगाने की मांग की। एसओ अशोक कुमार मिश्रा के नई प्रतिमा लगवाने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए । एसओ ने बताया कि ग्रामीणों की सहमति पर मूर्तिकार द्वारा क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत करा दी गई है ।वहीं कुछ दिन में ही क्षतिग्रस्त प्रतिमा के जगह नई प्रतिमा स्थापित किया जायेगा । इस मौके पर ग्राम प्रधान मनोज कुमार के अलावा विकास ,रतन, विपिन कुमार, श्याम सुंदर, भीम कुमार ,सहित अनेक ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित रहे।