सोनभद्र। विधानसभा घोरावल के सेक्टर खरूआँव के बिसुन्धरी डाक बंगले पर बुधवार को गांव चलो अभियान समिक्षा बैठक की गयी, जिसमें पार्टी के जिला अध्यक्ष बी. सागर ने वहां मौजूद पदाधिकारी को संगठन के मजबूती के लिए नए मतदाताओं को जोड़ने व छूटे मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने को लेकर दिया जोर। श्री सागर ने बताया कि, बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी द्वारा घोरावल विधानसभा के सभी सेक्टर के पदाधिकारी को अवगत कराया गया कि जो मतदाता 18 वर्ष उम्र पर कर रहे हैं उनका नाम नए मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आप लोग अपने नाथ ही दोस्त मित्र रिश्तेदार से मिले और यह नाम जुड़वाएं जिससे कि आने वाले चुनाव में वह मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सके कोई भी बिना मतदान किया ना रह जाए और संगठन तभी मजबूती मिलेगी जब हर एक पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में इस अभियान को युद्ध स्तर पर चलाएं और हर प्रकार से हर वर्ग हर जात हर समुदाय के बीच पहुंचकर इस प्रयास को सफल बनाएं। इस दौरान जिला प्रभारी प्रेमनाथ भारती, वामसेफ संयोजक शिवशंकर राँव, विधानसभा अध्यक्ष भगवान दास भारती, सेक्टर प्रभारी छोटेलाल भारती, गुलाब दास भारती प्रधान, रामकेवल मौर्य प्रधान बिसुन्धरी, रणजीत पू.प्रधान मसीआदीनाथ, बद्री प्रसाद वी. वी. एफ . तथा अन्य सेक्टर के सम्मानित कार्यकर्ता एवं जनता जनार्दन उपस्थिति रहे।