घटना से भी नहीं लिया सबक…सड़कों पर पशुओं का लग रहा जमावड़ा

Share

बड़वानी। शहर की सड़कों पर पशुओं का झुंड के रूप में बीच सड़क पर बैठे रहना आम बात हो गई है। व्यस्त मार्गों सहित गली-मोहल्लों में सभी जगह बीच सड़क पर बैठे पशु आसानी से नजर आ जाते हैं। इस समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन का भी सुस्त रवैया नजर आता है। पशुपालक लापरवाही का परिचय देते हुए अपने पशुआें को खुला छोड़ देते हैं, जिसके बाद विचरण करते हुए ये पशु झुंड के रुप में सड़कों के बीच में आकर बैठ जाते हैं।
दो दिन पहले एक गाय ने कई लोगों पर हमला करते हुए उन्हें चोट पहुंचाई थी, जिसके बाद लोगों के सहयोग से नगर पालिका की टीम ने गाय को पकड़ा था। इस घटना के बाद भी जिम्मेदारों ने कोई सबक नहीं लिया है। बुधवार दोपहर को भी शहर में विभिन्न मार्गों पर बीच सड़क पर पशुओं का झुंड बैठा हुआ नजर आया, जिससे वाहन चालक और पैदल चलने वाले लोग पशुओं से बचकर जैसे-तैसे निकलते दिखे। यह समस्या तब और अधिक गंभीर हो जाती है, जब आवागमन अधिक होता है। सड़कों पर बैठे रहने वाले इन पशुओं के कारण किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *