गाजीपुर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 27 अक्टूबर 2023 से 09 दिसम्बर 2023 तक चलने वाले लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षित कार्यक्रम हेतु 18 वर्ष एवं उससे अधिक के युवाओ को मतदाता सूची से जोड़े जाने एवं जनमानस में जन जागरूकता लाये जाने हेतु उपजिलाधिकारी सदर प्रखर उतम विधान सभा तहसील सदर क्षेत्र अन्तर्गत सत्यदेव ग्रुप ऑफ कालेज एवं एस0एन0एस0के आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज भंवरा गाजीपुर में स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष छात्र-छात्राओं को नये मतदाताओं को जागरूक कर फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में नाम पंजीकृत करने का काम किया गया । उपजिलाधिकारी सदर ने अपने सम्बोधन में कहा कि 18 वर्ष एवं उससे उपर की आयु पूर्ण कर चुके युवाओ को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर लोकतंत्र के उत्सव में बढ़ चढकर हिस्सा लेने तथा अपने पास पड़ोस एवं परिवाऱ के लोगो को मतदान के प्रति उनमें जागरूकता लाने की अपील की। उन्होने कहा कि 01 जनवरी 2024 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है उनका नाम मतदाता सूची में आना है और जो मृतक हो चुके है या जिनका नाम त्रृटिपूर्ण या गलत है, या नाम संशोधन कराना है। उनके लिए आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसकी समय सीमा 27 अक्टूबर 2023 से 09 दिसम्बर 2023 तक निर्धारित है। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण/विशेष अभियान के तहत 02 दिसम्बर व 03 दिसम्बर, 2023 तक विशेष अभियान चलाया जायेगा । उन्होने छात्र-छात्राओं से कहा कि अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची में बी.एल.ओ के माध्यम से आपका नाम जुड़वा सकते है, संशोधन करा सकते है या एक से अधिक विधान सभा मे नाम होने पर नाम हटवा सकते है।