शिक्षित बेटी ही, शिक्षित परिवार की पहचान- सीमा द्विवेदी

Share

सोनभद्र।  जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के आदेश के क्रम में मिशन शक्ति फेज 4•0  के अन्तर्गत निजामुउल इण्टर  कालेज मधुपुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हब फार इम्पावरमेन्ट से जिला मिशन कोआर्डिनेटर नीतू सिंह द्वारा  सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं – निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना, स्पाॅन्सरशि, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, महिला हेल्प लाइन साइबर अपराध आदि के बारे में जानकारी दी गई । वही जेंडर स्पेस्लिस्ट सीमा द्विवेदी द्वारा दहेज प्रथा को समाप्त करने हेतु उपस्थित बालक, बालिका एवं अध्यापक गण को शपथ दिलाई गई तथा बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। कहा गया कि, शिक्षित बेटी ही, शिक्षित परिवार की पहचान है। जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि, शासन के दिशा-निर्देश के क्रम में  बेटी बचाओ  बेटी पढाओ योजनान्तर्गत 1 दिसम्बर 2023 से 15 दिसम्बर 2023 तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा मनाया जाना है। जिसके क्रम में जनपद स्तर विभिन्न स्थानों पर  निर्धारित गतिविधिया की जा रही है और दिसम्बर माह के प्रथम सोमवार को कन्या जन्म उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस मौकेपर अध्यापक सजमा, अमर नाथ, नितेश, विजेंद्र, अजित कुमार, डा0 निर्मला, सोमेश, निकिता आदि लोग उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *