टूटे नाले, बजबजाती नालियां व गंदगी बने पहचान यही रह गई है मोहल्ला मौलानान की पहचान

Share

(सादिक सिद्दीक़ी)
कांधला कस्बे के मोहल्ला मौलानान के वार्डो के लोग अभी भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।चुनाव के दौरान सभासद उम्मीदवार वोटर को लुभाने के लिए बड़े बड़े वादे किए जाते है लेकिन जीत के बाद सभासद बाबू वार्ड मे देखना भी पसंद नहीं करते कहने को तो वार्डो में सड़कें व नालियां बहुत पहले से बनी हैं, मगर बदइंतजामी व नियमित साफ-सफाई नहीं होने से यहां के लोगों के लिए पालिका स्तर की सुविधा महज कहने की बात रह गई है। वार्ड वासियो का कहना है कि कितना विकास हुआ है, यह घूमकर देखा जा सकता है। यहां आधे-अधूरे विकास का एक जीता जागता नमूना देखने को मिल जायेगा टूटी सड़क व बजबजाती नालियां मोहल्ला मौलानान की पहचान बन गई है वार्ड मे बने नाले टूटे वार्ड मे लगी कई स्ट्रीट लाइट नहीं जलती हैं। कहने को तो मोहल्ले के दो वार्ड है वार्ड 23 मे वर्तमान में सभासद स्माइल हसन है तो वार्ड 17 मे वर्तमान में सभासद अफजाल अली लेकिन दोनों ही वार्ड मे नियमित साफ-सफाई नहीं होने से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना भुगतना पड़ रहा है। आलम यह है कि वार्ड 17 में जगह-जगह गंदगी के ढेर लग रहे हैं। नालियां टूटी पड़ी हुई हैं बड़े नाला टुटा है। गंदगी से परेशान पूर्व मे कई बार पालिका व जिम्मेदार लोगों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया है। वार्ड में गंदगी रहती हैं।गलियों में अंधकार छाया रहता हैं। कचरा गाड़ी सिर्फ खानापूर्ति करने आती है ।वार्डो में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ सभासद सिर्फ चुनाव के वक्त वोटर को लुभाने के लिए बड़े बड़े वादे करते है जितने के बाद सभासद अपने वार्ड मे देखने भी नहीं आते वार्ड की गलियां कच्ची है बारिश के दौरान सड़को पर जलभाराव हो जाता है वहां के रहवासियों की परेशानी का कारण बन जाता है वार्ड मे लगी कई स्ट्रीट लाइट बंद है नाला टुटा है कई बार छोटे छोटे बच्चे वहा खलते वक्त गिर कर चोटिल जो जाते है

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *