अजीत विक्रम
सादात गाजीपुर विकासखंड सादात अंतर्गत ग्राम पंचायत डोरा में नवनिर्मित जन सेवा केंद्र का उद्घाटन जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य के द्वारा फीता काटकर किया गया इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य एवं सीएम फेलो डॉक्टर बृजेश को ग्राम प्रधान वंदना राय एवं प्रतिनिधि डा अनिल राय ने उन्हें स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर के सम्मानित किया उक्त मौके शशिधर राय, रजनीकांत राय, छोटेलाल ,लालसा राय, रिंकू राय, भोनू यादव वरिष्ठ जनों ने जिला पंचायत राज अधिकारी को माल्यार्पण कर स्वागत किया अवसर पर सहजानंद राय , फूलचंद खरवार, छोटेलाल कनौजिया, भिखारी शर्मा, उर्मिला राय, आशा गुप्ता शैल कुमारी राय चंदा यादव सहित काफी संख्या में ग्रामवासीगण मौजूद रहे।