सादिक सिद्दीक़ी
कांधला।
राज्य नगरीय विकास अभिकरण (डुडा) निदेशक के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लाभार्थियों का व्यक्तिगत आवास निर्माण कराने के लिए आठ से दस दिसम्बर तक एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत दूसरे दिन निकाय सभासद एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण की मौजूदगी में अवशेष अनारंभ आवासों का भूमि पूजन कराकर निर्माण कार्य शुरू कराया गया। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के परियोजना अधिकारी प्रदीप कान्त ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पीएम आवास योजना शहरी के अन्तर्गत कई ऐसे लाभार्थी है, जिन्होने अपने व्यक्तिगत आवास का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं कराया है। ऐसे अवशेष अनारंभ आवासों का निर्माण कार्य एक अभियान के तहत भूमि पूजन कराकर शुरू कराया गया, जिससे योजना का लाभ पाने वाले लाभार्थी अपने आवास का निर्माण पूरा करा सके साथ ही 11 से 13 दिसंबर तक जनपद शामली के समस्त नगर निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना के जिन लाभार्थियों के खाते में डी.बी.टी. ऑफ है उनको इनेबल कराने एवं पी.एम. स्वनिधि योजनान्तर्गत इन-एक्टिव वेण्डर्स को डिजिटल एक्टिव करने हेतु इडियन पोस्ट पेयमेंट बैंक के साथ समन्वय कर कैम्प का आयोजन किया गया है। डूडा के परियोजना अधिकारी प्रदीप कान्त ने बताया कि नगर पालिका कांधला एवं नगर पंचायत ऊन में भूमि पूजन का कार्यक्रम लाभार्थी के आवास स्थल पर सम्पादित किया गया। जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में भूमि पूजन कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया साथ ही आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। इस मौके पर सभा से यशु सैनी के द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उक्त योजनाओं का सीधा लाभ पात्र लोगों को मिल रहा है। उन्होंने आठ पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाण पत्र दिए गए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 4 दिसंबर 23 दिसंबर तक एलईडी वन चौपाल योजना चल रही है। जल्दी एलईडी वैन कस्बे और क्षेत्र में पहुंचेगी। वैन में लगी एलईडी के माध्यम से ग्रामीण और क्षेत्रवासियों को केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे।