ललितपुर- भारतीय जनता पार्टी की ललितपुर जिला इकाई ने कांग्रसियों की प्रदेश सरकारों व सांसदों द्वारा किये जा रहे भारी भ्रष्टाचार का पुतला सावरकर चौक पर फूंका। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि कि जिन राज्यों में कांग्रेस सरकार रही वहा भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड ध्वस्त हुए और कांग्रेस सरकार की इसमें पूरी पूरी संलिप्तता रही।कांग्रेस सरकार में राजस्थान में लाल किताब, छत्तीसगढ़ में महादेव एप्प घोटाला, और झारखंड में सांसद धीरज साहू के ठिकानों से दो सौ करोड़ बरामद होना और अभी भी गिनती जारी रहना यहाँ तक कि गिनती बाली मशीन तक खराब हो जाना इनके भ्रष्टाचार के प्रत्यक्ष सुबूत हैं।उन्होंने कहा कि इसी भ्रष्ट तरीके से बाजार में मुद्रा का प्रवाह रोक कर कांग्रेस, भारत के विकास की जी डी पी को प्रवाहित करती रही है इसकी जितनी निन्दा की जाये कम है इसलिए भारतीय जनता पार्टी आज *भ्रष्टाचार का पुतला* फूंक रही है ।इस अवसर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने कहा कि अब तो यह स्पष्ट है कि कांग्रेस सांसद भ्रष्ट है ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन, निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड,जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला, महेश श्रीवास्तव भैया,जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सड़ैया, जिला उपाध्यक्ष किरण सैन, क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी,युवा मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव गौतम, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु, शशि शेखर पांडेय,,जिला मंत्री गौरव चौधरी,नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,युवा मोर्चा अध्यक्ष नीतेश संज्ञा, महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी रावत, राजेश लिटौरिया, सुरेन्द्र प्रताप रजक, पार्थ चौवे,अजय साईकिल,चन्द्रशेखर दुवे,जगभान सिंह लोधी एड, डा तेजस्व श्रीवास्तव, विक्रम प्रताप सिंह,, आशीष हुड्डैत, अभिमन्यु लोधी, अरुण तिवारी,वैभव गुप्ता, हरेन्द्र प्रताप सिंह, डा अविनाश देशमुख, दीपक, वैद्य,शोभित समैया,राजेश साहू, राधे गोस्वामी, कमलेश सोनी आदि उपस्थित रहे।