ललितपुर- पुलिस अधीक्षक मो मुश्ताक द्वारा थाना जखौरा जनपद ललितपुर का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष , महिला हेल्प डेस्क, हवालात, मालखाना, सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया गया तथा सम्पूर्ण थाना परिसर एवं कार्यालय को स्वच्छ रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को प्रभारी निरीक्षक द्वारा स्वयं सुनकर शत-प्रतिशत निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देंशित किया गया । थाने में लम्वित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने व वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी, अवैध शराब/मादक पदार्थों/पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
महोदय द्वारा थाना कार्यालय के रजिस्टरों को चैक किया गया तथा उनके बेहतर रख रखाव के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है। कार्यालय में चलने वाली कम्प्टरीकृत जीडी का निरीक्षण किया गया । महिला हेल्प डेस्क में जाकर रजिस्टर को चैक किया गया निरीक्षण के दौरान पुलिस बल की समस्याओं को सुना गया तथा सभी पुलिस कर्मियों को असलहे की हैण्डलिंग के बारे में बताया गया । थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि अपने अधीनस्थ सभी पुलिस कर्मियों को असलहा हैण्डलिंग के बारे में डेली ब्रीफ करे और सतर्कता रखने को बताए तथा पुलिस लाइन में भेज कर भी ट्रेनिंग दिलवाए ।
निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी जखौरा व सभी अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।