सोनभद्र। शासन के आदेशानुसार जिले के नगर पालिका नगर पंचायत में प्राइवेट संसाधनों व सिटी मॉल, विद्यालय जैसे बैनर पोस्टर प्रचार सामग्री लगाकर नगर में हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर सोमवार को मिले शासन आदेश के क्रम में रावर्टसगंज नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद के दिशा निर्देश के क्रम में बैनर पोस्टर हटाए गए और संबंधित प्राइवेट संसाधनों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बताया कि, शासन आदेश की कॉपी नगरपालिका को उपलब्ध हुई कि नगर पंचायत अथवा नगर पालिका क्षेत्र के चट्टी चौराहा सार्वजनिक स्थानों पर प्राइवेट संसाधनों के बैनर पोस्टर लगाए गए हैं जिससे कि सरकारी भवन अथवा चट्टी चौराहों पर अनावश्यक अतिक्रमण जैसे माहौल उत्पन्न होते थे जिसको हटाया जाए अथवा दोबारा लगाए जाने पर उनको जुर्माना की भी कार्रवाई की जाएगी। इस संदर्भ में सदर एसडीएम निखिल यादव ने बताया कि, शासनादेश आया है, हालांकि जिलाधिकारी के आदेश अनुसार चिन्हित कर उन सार्वजनिक स्थानों से बैनर पोस्टर प्राइवेट संसाधनों के हटाए जाएंगे।