मकबूल अहमद
वाराणसी जैतपुरा थाना अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के गेट के पास विद्युत विभाग के एक खंभे रखे हैं जिसके कारण स्कूल में आने जाने वाले बच्चों को कई बार चोट लग चुकी है और खंबे में पैर फंसने की वजह से गिर चुके हैं ऐसे में कई बार विभाग को पत्रक देने के बाद भी विभाग पूरी तरीके से सुस्त बैठा है इस पर कार्रवाई नहीं कर रहा है विद्युत विभाग द्वारा पुराने खंबे को हटाकर नए खंबा स्कूल के पास लगाया गया था लेकिन अब विभाग जो है पुराने खंबे को स्कूल के पास ही छोड़ कर चला गया है इसकी वजह से बच्चों को आने जाने में होती है शिकायत कई बार स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्र मोहन जी ने अपर अभियंता को पत्र लिखकर दे चूके हैं लेकिन विद्युत विभाग पूरी तरीके से इस पर सोया हुआ है क्या बड़ी घटना घटने के इंतजार में है विद्युत विभाग चंद्र मोहन जी ने बताया कि हमने 22 11 2023 को विभाग में पत्रक दिया लेकिन अभी तक विभाग उसका कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है ना ही उसे खंबे को हटाया जा रहा है बच्चे चोटाइल हो रहे हैं