गाजीपुर । गरीबों और दलितों के मसीहा राष्ट्रवादी नेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी जन्म जयंती पर जखनियां मण्डल प्रथम के बूथ संख्या 203 पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। उक्त अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कि माँ भारती की सेवा में जीवनपर्यंत समर्पित रहे अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी का व्यक्तित्व और कृतित्व देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत बना रहेगा। एक सशक्त राष्ट्र के रूप में भारत को बेहतर बनाने के लिए उनके योगदान निरंतर प्रेरित करते रहेंगे। उनकी जन्म-जयंती पर उन्हें मेरा सादर नमन। दीनदयाल उपाध्याय को भारत में गरीब-दलितों की आवाज भी कहा जाता है। उनका सपना था कि देश की हर जन कल्याणकारी योजना का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए योजनाएं बननी चाहिए। देश के लिए दिए गए उनके योगदान के उपलक्ष्य में उनकी जयंती 25सितम्बर को अंत्योदय दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया है और भाजपा सरकार की सारी योजनायें देश के अंतिम व्यक्ति से शुरू होकर उनके जीवन मे व्यापक बदलाव लायी है।