10 वर्षों से फरार, 10 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

Share

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा 10 वर्षों से फरार, 10 हजार के इनामी को तमंचा व कारतूस एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
चौकी प्रभारी सरैंया यदुवीर सिंह एवं आरक्षी मनोज कुमार, राजमंगल द्वारा एससी-एसटी एक्ट में 10 वर्षों से फरार, न्यायालय से मफरुर घोषित व 10 हजार रुपये के इनामी संजय सिंह उर्फ सुक्खू सिंह निवासी ग्राम गढचपा को एक तमंचा व कारतूस एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूंछतांछ में बताया कि वह वर्ष 2014 में गांव के ही अनुसूचित जाति के व्यक्ति के साथ मारपीट की थी जिसने उसके खिलाफ मुकदमा लिखवाया था। उसके बाद वह अहमदाबाद भाग गया था। चोरी छिपे गाँव में आता था। अपनी सुरक्षा के लिये वह तमंचा रखता है। आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामदगी के आधार पर थाना मानिकपुर में आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। साथ ही बरामद मोटरसाइकिल को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *