संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना महुली सतीश कुमार सिंह द्वारा गठित टीम ने मंगलवार को धोखाधड़ी के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त शिवनाथ पुत्र स्व0 चिराईत निवासी पानाराम थाना महुली के विरुद्व धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471, 506 भा.द.वि. के तहत मुकदमा दर्ज था अभियुक्त तभी से फरार चल रहा था जिसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के विरुद्व महुली थाने पर गुण्डा एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, दरोगा रामकरन निषाद, दीवान रमेश मिश्रा, सिपाही सत्यम सिंह शामिल रहे।