भदोही। गोपीगंज थाना की पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग अपहृता को भी पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
उक्त थाना क्षेत्र की वादिनी द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को कहीं भगा ले जाने की सूचना पुलिस को दी गई थी। प्रार्थना पत्र पाने के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा तत्समय ही ही आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा-363 का अभियोग पंजीकृत किया। मुकदमा उपरोक्त में पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 366 की बढ़ोतरी करते हुए अपहृता की सकुशल बरामदगी के प्रयास सहित विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित की गई।
एसपी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी व महिला संबंधित अपराध में त्वरित कार्रवाई के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में स्थानीय पुलिस द्वारा नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद करते हुए 6 फरवरी को उक्त अभियोग से संबंधित वांछित अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र रामचंदर निवासी तिवारी टोला जंगल चौरी थाना खोराबाद जनपद गोरखपुर को जनपद देवरिया से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।