जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया आचार्य बाल कृष्ण का जन्मदिन

Share

रॉबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में हुआ आयोजन
पतंजलि योग समिति की ओर से प्रातःकालीन योग कक्षा में किया गया योगाभ्यास
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में रविवार को आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य  बालकृष्ण जी का जन्म दिन व जड़ी बूटी दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। पतंजलि योग परिवार सोनभद्र के तत्वाधान में सोनभद्र बार सभागार के नियमित योग कक्षा में प्रातः कालीन सामूहिक योग के पश्चात पतंजलि किसान सेवा समिति जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय व भारत स्वाभिमान के नगर संरक्षक शेषमणी तिवारी के मार्गदर्शन में आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण जी का जन्म दिन व जड़ी बूटी दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रमुख योग शिक्षक विमल कुमार सिंह व गोपाल दास केसरी जी द्वारा अपने शरीर को जड़ी बूटी के माध्यम से कैसे स्वस्थ बनाया जा सकता है, पर विस्तृत चर्चा की गई। भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे ने कहा कि, आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण जी स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ परिवार, स्वस्थ समाज व विश्व कल्याण के लिए परम पूज्य स्वामी जी के सपनों को साकार करने के लिए निरंतर जड़ी बूटी की खोज में लगे रहते हैं, जड़ी बूटी के माध्यम से हर व्यक्ति अपने आप को स्वस्थ रख सकता है। वरिष्ठ योग साधक चंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि, ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है, जिसके चलते तमाम बीमारी पैदा हो रही है, इसलिए एक पेड़ अवश्य लगाने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर प्रमुख रूप से पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, भारत स्वाभिमान जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे ,नगर संयोजक दिनेश लाल श्रीवास्तव ,वरिष्ठ योग साधक चंद्र बहादुर सिंह, रूप नारायण सिंह ,वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेश चंद्र त्रिपाठी, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, नागेंद्र नाथ चौबे ,गोविंद नारायण सिंह, राजू प्रसाद सोनी द्वारा कठिन से कठिन योगाभ्यास भी कराया गया। नगर संयोजक दिनेश लाल श्रीवास्तव जी द्वारा आचार्य बाल कृष्ण के जन्मदिवस पर सभी योग साधकों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई एवं नगर महामंत्री अजय कुमार पांडेय जी द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *