अपर एसपी ने पुलिस बल को हरी झण्डी दिखाकर बसों से किया रवाना

Share

चित्रकूट: अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद में लगाये गये पुलिस बल को पुलिस लाइन्स से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने पुलिस बल को यात्रा तथा मतदान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में हिदायत दी। साथ ही निर्देशित किया कि सतर्क एवं संवेदनशील रहकर चुनाव ड्यूटी करें। लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना अभूतपूर्व योगदान देकर बूथ पर मतदाताओं के साथ विनम्र व्यवहार रखें। किसी भी व्यक्ति द्वारा मतदान के दौरान कोई अव्यवस्था की जाती है या मतदान को शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष होने से प्रभावित किया जाता है तो किसी भी दशा में उस व्यक्ति, अराजकतत्वों को रोकें तथा तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दें। इस दौरान चुनाव डियूटी में लगे समस्त पुलिस बल को लंच बॉक्स, रास्ते के लिये नास्ता एवं फर्स्ट एड किट भी प्रदान की गयी।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर, लाइन्स राज कमल, क्षेत्राधिकारी मऊ जय करन सिंह, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण आदि मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *