एडीजी सुजीत पांडे का उन्नाव दौरा, शक्ति वाहिनी स्कूटी फ्लैग ऑफ, I LOVE मोहम्मद पर बोले कड़ी कार्यवाही की जा रही

Share

उन्नाव। एडीजी ज़ोन लखनऊ सुजीत पांडे ने उन्नाव पुलिस लाइन पहुंचकर कई कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। उन्होंने सबसे पहले पुलिस लाइन में बनाए गए ‘नन्हे फरिश्ते कक्ष’ का उद्घाटन किया। इसके बाद मिशन शक्ति के तहत शक्ति वाहिनी स्कूटी का फ्लैग ऑफ किया। इस दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त संदेश दिया। कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन से 21 स्कूटी पर 42 महिला पुलिसकर्मियों को रवाना किया गया। एडीजी ने बताया कि इन महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती विभिन्न स्थानों पर की जाएगी, जहां ये महिलाओं की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण में सक्रिय भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य समाज में महिलाओं को सुरक्षा की भावना देना और अपराधियों को यह संदेश देना है कि वे किसी भी गलत हरकत से पहले सौ बार सोचें। महिला सुरक्षा पर बोलते हुए एडीजी ने स्पष्ट कहा, “महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों की कमर तोड़ दी जाएगी। किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि कानून सबके लिए बराबर है और कोई भी व्यक्ति अगर समाज में तनाव या अराजकता फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हाल ही में सामने आए “I LOVE मुहम्मद” विवाद को लेकर भी एडीजी ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि इस मामले में हर स्तर पर जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस पूरी ताकत से कार्रवाई करेगी।
एडीजी सुजीत पांडे के दौरे से पुलिसकर्मियों में भी उत्साह देखने को मिला। शक्ति वाहिनी स्कूटी की शुरुआत को महिला पुलिसकर्मियों ने सराहा और कहा कि इससे उन्हें न सिर्फ आत्मविश्वास मिलेगा बल्कि क्षेत्र में गश्त के दौरान तेजी से प्रतिक्रिया देने में भी मदद मिलेगी। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *