4 जून की मतगणना को लेकर प्रशासन अलर्ट, एनआईसी कक्ष में मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन हुआ संपन्न

Share

हाथरस। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत आगामी 4 जून को एमजी पॉलीटेक्निक में होने वाली मतगणना हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबल के सापेक्ष 3 रिजर्व टेबल सम्मिलित करते हुए 17 टेबल तथा 2 एआरओ टेबल मिलाकर कुल 19 टेबल लगायी जायेगी। इस प्रकार तीनों विधानसभाओं में मतगणना हेतु कुल 57 टेबलों पर कुल 228 कार्मिक लगाये जायेंगे। जिसमें प्रत्येक टेबल में एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक सुपरवाईजर व एक मतगणना सहायक प्रथम तथा एक मतगणना सहायक द्वितीय शामिल हैं। इस प्रकार कुल 344 कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया हैं, जिसमें से 50 प्रतिशत कार्मिकों को आरक्षित रखा गया है। पोस्टल बैलेट की मतगणना हेतु 10 टेबिल, एक आरओ टेबल तथा  तीन टेबिल रिजर्व सहित कुल 14 टेबिल लगाई जायेगी। जिसमें कुल 56 कार्मिकों की तैनाती की जायेगी।
 इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, आदि उपस्थित थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *