मेला से सम्बंधित समस्त विभागों के साथ बैठककर आवश्यक दिशा निर्देश दिया
जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने श्रावण झूला मेला/कांवड़ यात्रा की तैयारियों के सम्बंध में कलेक्ट्रट सभागार में बैठक कर समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अन्दर सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मेला परिसर में प्रकाश की समुचित व्यवस्था, बेरीकेटिंग, ढीले/लटकते तार, पोलो को कवर करना, साफ सफाई आदि को प्रमुखता से सम्पन्न कराया जाय। इस दौरान मेलाधिकारी ने बताया कि इस बार श्रावण मास के प्रथम सोमवार 22 जुलाई, द्वितीय सोमवार 29 जुलाई, तृतीय सोमवार 05 अगस्त, चतुर्थ सोमवार 12 अगस्त, पंचम सोमवार 19 अगस्त को पड़ रहा है मेलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि मेला क्षेत्र में प्राथमिक उपचार केन्द्रों की स्थापना/चिकित्सालय में बेड आदि आरक्षित किया जाय तथा चिन्हित स्थलों/प्रमुख मंदिरों के पास एम्बुलेंस मय स्टेचर की व्यवस्था रहें। नगर निगम को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त टैंकर उपलब्ध कराकर शुद्व पेयजल की व्यवस्था तथा सभी शुलभ शौचालयों की सफाई, पानी एवं मोबाइल टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था हो। खाद्य सुरक्षा विभाग, पीएम नागर कार्य इकाई, लोक निर्माण विभाग, रोडवेज, रेलवे, पुलिस, उद्यान, विकास प्राधिकरण, साकेत डेयरी, पर्यटन विभाग, पुरातत्व विभाग, वन विभाग, युवा कल्याण, सूचना, संस्कृति, एन0 एच0 ए0 आई0 सहित अन्य विभागों को मेला के दौरान सौपे गये दायित्वों से अवगत कराते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनपद में शांति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु मेला क्षेत्र को विभिन्न जोनों व सेक्टरों में बांटकर जोनल व सेक्टर मजिस्टेटों की तैनाती की गयी है। जो शांति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था रखने हेतु उत्तरदायी होंगे। जिसमें मेला क्षेत्र के अन्तर्गत घाट जोन, नागेश्वरनाथ जोन, हनुमानगढ़ी जोन, कनक भवन जोन व यातायात व्यवस्था के लिए अलग-अलग सुपर जोनल व सेक्टर मजिस्टेट तैनात किया गये है। उन्होंने कहा कि जो भी विभाग श्रावण झूला मेला में शामिल है वे आपसी समन्वय के साथ कार्य करें जिससे श्रद्वालुओं को बेहतर सुविधा मिल सकें। इस अवसर पर बैठक में मेला से सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।