सिकन्दपुर बलिया / स्थानीय तहसील क्षेत्र में अद्वैत श्री शिवशक्ति परम धाम डूहां के संस्थापक स्वामी ईश्वरदास ब्रम्हचारी की देख रेख में होने वाले 108 कुंडीय अद्वैत श्री शिवशक्ति कोटि होमात्मक श्री राजसूय 40 दिवसीय महायज्ञ की तैयारी समिति की एक आवश्यक बैठक मे यज्ञ के संजोजक व ज्ञानकुंज एकेडमी बंशी बाजार के प्रबन्धक डॉ देवेंद्र नाथ सिंह की अध्यक्षता में परमधाम परिसर डूहा में सम्पन्न हुई
रविवार की दोपहर में वनखण्डी नाथ मंदिर ग्राम डूहां में संपन्न हुई यह महायज्ञ आगामी 11 दिसम्बर से 19 जनवरी तक संचालित होगा इस यज्ञ के विधिवत संचालन तथा व्यवस्था की दृष्टि से यज्ञ स्थल पर कन्ट्रोल रूम कायम करने का निर्णय लिया गया बैठक में व्यवस्था से संबंधित उप समितियों के बनाए जाने पर भी निर्णय लिया गया बैठक में ग्राम प्रधान सुरेंद्र यादव मनिंदर मास्टर अनिल सिंह मृत्युंजय वर्मा पंकज वर्मा भागवत सिंह राम कृपाल चौरसिया रमेश सोनी धर्मवती देवी आर एन श्रीवास्तव चंद्रजीत प्रजापति भगवान गोड मान्धाता यादव जयप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे जिसकी अध्यक्षता देवेंद्र सिंह संचालन छट्ठू गोस्वामी ने किया