शिकायत को कोई सुनने वाला नही था वही जे0 ई0ए0ई सभी विरोध के बाद उतरे सड़क पर
जनपद के सोहावल रेलवे फाटक के निकट से सी एच सी व रेलवे स्टेशन तक जाने वाली लोक निर्माण विभाग कि जिस सड़क पर आक्रोशित ग्रामीणों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क के कीचड़ में धान की रोपाई किया था। प्रदर्शन के बाद ही शाम को प्रशासन की नींद जगी और जल निकासी के साथ इसका निर्माण अगले दिन की सुबह ही शुरू हो गया। लोग निर्माण विभाग की अभियंता स्वयं अपने मौजूदगी में सड़क निर्माण में जुट गए हैं।लगभग साल भर से सड़क निर्माण को लेकर भाकियू सहित कई सामाजिक संगठनों ने मांग करते हुए मोर्चा खोल रखा था।
बताते चलें कि स्थानीय लोगो के साथ सामाजिक संगठन व भारतीय किसान यूनियन थाना समाधान दिवस तहसील समाधान दिवस सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते रहे। इतना ही नही भाकियू के प्रदेश सचिव फरीद अहमद के नेतृत्व में इस सड़क के लिए धरना देकर ज्ञापन सौंपा था लेकिन उच्च अधिकारियों सहित सत्ता रूढ़ दल के नेताओं से भी केवल आश्वासन मिलता रहा सड़क निर्माण की नौबत नहीं आई। शनिवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन जताते हुए स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेस जिला सचिव लालमोहमद की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही धान की रोपाई करने का काम किया तो विभाग की आंख खुली और सड़क निर्माण का निर्णय लिया गया। लोगों का कहना है कि अभी तक लोक निर्माण विभाग यह कहकर अपना पल्लू झाड़ रहा था कि सड़क रेल विभाग में आती है। प्रदर्शन के बाद लोक निर्माण विभाग की हो गयी। और अब शर्म से डूबे विभाग के जे ई अमित प्रकाश, ए ई विकल्प कनौजिया स्वयं मौके पर मौजूद रहे। सुबह आंख खुलते ही सड़क निर्माण होता देख आसपास के लोगो सहित सीएचसी इलाज कराने वालों के साथ ही रेलवे स्टेशन तक जाने वाले लोगों की खुशी का ठिकाना नही रहा।