अलीगढ़/छर्रा/थाना ददों पुलिस का सराहनीय कदम गर्मी मे आम जनमानस को ठण्डा शरबत पिला कर किया परोपकार

Share

अलीगढ़ के थाना दादो क्षेत्र में भीषण गर्मी से लोग इस वक्त काफी परेशान हैं। ऐसे में पुलिस उनके लिए मदद करती हुई दिखाई दे रही है। लोगों को ठंडा शरबत पिला रही है जिससे वह भीषण गर्मी से कुछ हद तक बच सकें।   अलीगढ़ जिले में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोगों का हाल बेहाल हो गया है और लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। लेकिन जो लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं वह लोग गर्मी की चपेट में ना आ जाए,ऐसे में उनकी मदद के लिए अब पुलिस सामने आ गई है।  अलीगढ़ के दादों कोतवाली पुलिस के प्रभारी उपेंद्र मलिक अपनी पुलिस टीम के साथ सड़क से गुजर रहे लोगों व बसों को रुकवाकर उसमें बैठी सवारियो को भीषण गर्मी से बचाने के लिए उनको ठंडा शरबत पिलाया। इसी के साथ-साथ लोगों को ठंडा पानी भी पिलाया गया। जिससे लोगों ने गर्मी से थोड़ी राहत ली।जनता ने पुलिस का किया धन्यवाद_भीषण गर्मी से जनता को बचाने के लिए दादों कोतवाली पुलिस के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को लेकर जनता उनका धन्यवाद करते हुए दिखाई दी। जनता ने कहा कि भीषण गर्मी में पुलिस हमारे लिए कड़ाके की धूप में सड़क पर निकल कर आई। हमारे लिए ठंडा पानी और ठंडे शरबत का इंतजाम किया और हम लोगों को पिलवाया। इसलिए हम लोग पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने लोगों से लगातार जागरूक रहने की अपील की, कहा कि अगर जरूरत पड़े तो ही अपने घरों से बाहर निकले वरना अपने घरों से बाहर न निकले। अगर अपने घरों से बाहर निकलते हैं तो गमछा ओढ़ कर निकले। जिससे आप लू की चपेट में आने से बच सकते हैं। अगर लू की चपेट में आ गए हैं तो अपना इलाज तत्काल अस्पताल में पहुंचकर कराये। इस मौके पर निखिल, सचिन,अजयकांत, आकाश, मानपाल,अजीत,लव और भी पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *