अलीगढ़/नवागत जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सभाला चार्ज बताया समाज राष्ट्र धर्म की सेवा करने का। मिला है मोका करेगी समाज की सेवा

Share

 जनपद अलीगढ़ में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह  ने जिला समाज कल्याण अधिकारी का पद सभालते ही पत्रकार वार्ता मैं बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं  का संचालन प्राथमिकता  है कुछ नया करने के लिए भी समर्पित समाज के निर्धन  गरीब असहाय विधवा वृद्ध जन के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पात्रों तक शत प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ कार्य करेगी मन मे पहले से ही समाज की सेवा करने के विचार आते रहते थे उन्हें पूरा करने के लिए ऊपर वाले ने भेजा है नोकरी से फल N,G,O. मे कार्य करने से  समाज के प्रति कुछ करने की मन मे उत्कंठा थी वह परमात्मा ने करने के लिए  समाज कल्याण अधिकारी के पद पर रहते हुए ईमानदारी से सेवा  करूंगी विभाग द्वारा वृद्ध जन के लिए पेंशन योजना का लाभ  पात्र को मिलेगा   विधवा महिला को पेंशन योजना का पात्र के लिए गरीब विकलांग मजदूर छात्रों के लिए सरकार की योनाओ मैं गरीब बेटियो बहनों की शादी योजना सभी के लिए है जाती धर्म से कोई भेद भाव नही पात्र पात्र है समाज कल्याण विभाग द्वारा  छात्रों के लिए प्रक्षिण केंद्र संचालित किया हुआ है  कोचिंग करने वाले छात्रों को छात्रावास की व्यवस्था को और आधुनिक बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा जनपद अलीगढ़ मे कस्बा छर्रा मे बुद्धा आश्रम सरकार द्वारा अनुदानित योजना पर संचालित है जहां  वृद्ध जन रहते है जिनका पूरा प्रबंध सरकार द्वारा किया जाता है खाना पीना दवा वस्त्र रहने के लिए रूम आदि की व्यवस्था सरकार द्वारा की जारही है जिसमे 95 महिला  पुरुष रहते है सभी के लिए सरकार द्वारा  व्यवस्था की जा रही है तेल साबुन कपड़े आदि सब कुछ दिया जा रहा है यह समाज सेवा का बहुत अच्छा मोका है जरूरत पड़ने हर समय समाज के लिए तत्पर है आपने मात्र 30 वर्ष की उम्र मे यह मुकाम हासिल। किया है आप दिल्ली विश्व विद्यालय से  शिक्षा प्राप्त की है आप2022बैच की अधिकारी है आप साधारण परिवार से है पिता प्राइवेट जॉब करते है अधिक जानकारी के लिए फोन से बात करनी चाही लेकिन फोन रिसीव न होने के कारण विशेष नही

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *