सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्धारित बूथों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को समय से करें पूरा
संतकबीरनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण कराया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हुये सभी अधिकारी/कर्मचारी पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ अपने दायित्वों का प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदारी से निर्वाहन करना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारिया/कर्मचारियों का कार्य, व्यवहार एवं आचरण पारदर्शी होना आवश्यक है, जिससे निर्वाचन जैसी संवेदनशील प्रक्रिया के लिये जिला प्रशासन के प्रति जनसामान्य का विश्वास बना रहे। उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रणाली के बारे में आप सभी पूर्व से ही अवगत हैं कि प्रश्नगत चुनाव में जनपद में मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम)/वीवीपीएटी के माध्यम से किया जाना हैं। उन्होंने बताया कि मतदेय स्थल के आस-पास स्थानीय फोन व कुछ स्थानीय व्यक्तियों के मोबाइल नम्बर भी नोट कर लें व उस फोन धारक से सम्पर्क स्थापित कर लें जिससे आवश्यकता पड़ने पर आपके क्षेत्र से तत्काल सम्पर्क किया जा सके। अपने क्षेत्र के तहसील, ब्लाक, थाना, पुलिस चौकी आदि स्थान देखें व संबंधित से वांछित सूचना प्राप्त कर लें। मतदाताओं को अवगत करायें कि मतदाता सूची में वे अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि बी0एल0ओ0 से करें तथा ई0वी.एम. प्रयोग के सम्बन्ध में भी आवश्यक जानकारी प्रदान करें और मतदाता फोटोग्राफी के विषय में भी मतदाताओं से जानकारी प्राप्त करें तथा यदि कहीं पर फोटो पहचान पत्र के विषय में शिकायत है तो इसकी जानकरी सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर को दें, वल्नरेविल्टी मैपिंग में ऐसे क्षेत्रों तथा सेक्टर के शेष क्षेत्रों का भी सघन भ्रमण करें तथा स्थानीय मतदाताओं से पूछताछ कर यह जानकारी हासिल करें कि आपके सेक्टर अन्तर्गत किन क्षेत्रों (टोलों/मजरों) में किसी जाति अथवा वर्ग विशेष या निर्बल वर्ग के मतदाताओं को कतिपय व्यक्तियों द्वारा डरा धमका कर मतदान से रोंकने का प्रयास किया जा सकता है, यदि ऐसा है तो ऐसे व्यक्तियों की भी सूचना प्राप्त करें जिनके द्वारा मतदाताओं को डराया धमकाया जा सकता हो। कलेक्ट्रेट सभागार में जोनलध्सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण कार्यक्रम दो पालियों पूर्वान्ह 10ः30 से 01ः30 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 01ः30 बजे से 04ः30 बजे तक प्रशिक्षण कार्य कराया गया। जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी शशांक द्वारा विस्तारपूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बंधित सभी इलेक्ट्रानिक मशीनों-ई0बी0एम0, वीवी पैट आदि के बारे में विस्तृत रूप प्रशिक्षित किया गया। आज जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण कार्यक्रम में 312-मेंहदावल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु नियुक्त 04 जोनल मजिस्ट्रेट, 313-खलीलाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु नियुक्त 04 जोनल मजिस्ट्रेट, 314-धनघटा(अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु नियुक्त 03 एवं रिजर्व हेतु 02 सहित कुल 13 जोनल मजिस्ट्रेट ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसी प्रकार प्रशिक्षण कार्यक्रम में 312-मेंहदावल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु नियुक्त 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 313-खलीलाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु नियुक्त 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 314-धनघटा(अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु नियुक्त 36 एवं रिजर्व हेतु 03 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित कुल 108 सेक्टर मजिस्ट्रेट ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे, उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरूण कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी डा0 सुनील कुमार, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप कृषि निदेशक डा0 राकेश सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, ई0वी0एम0 प्रभारी लालचन्द, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सभी जोनलध्सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।