महिला एवं बाल कल्याण की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने उच्चाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
हाथरस। महिला एवं बाल कल्याण की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा राणा ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। रेखा राणा ने प्रार्थना पत्र एडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पिछले कुछ माह से मेरे ससुरारीजान और मेरे पति धीरज राणा ने मारपीट कर मुझे घर से निकाल दिया जिसके बाद में सादाबाद कस्बा की कूपा गली में किराए पर रहकर अपने संगठन के पदाधिकारियो के साथ जनहित में कार्य कर रही हूं। इसी बीच मेरे पति धीरज राणा द्वारा मारने की धमकी वह अपराधी गतिविधियों में लिप्त लोगों के द्वारा तरह तरह की धमकियां दिलवाकर मुझे परेशान किया जा रहा है। बीती 12 अप्रैल को दोपहर एक बजे दो बाईकों पर सवार होकर चार अपराधी किस्म के लोग मेरे घर पर मुंह ढककर आए और पड़ोस के लोगों से पूछने लगे। में किसी महिला की मदद करने के लिए मथुरा गई हुई थी मेरे वापस आने पर आसपास के लोगों ने मुझे बताया । मुझे अंदेशा है कि मेरी हत्या हो सकती है ।मेरे साथ कोई भी घटना घटित हो सकती है जिसकी जिम्मेदारी मेरी पति धीरज राणा व ससुराली जनों की होगी। मेरे पति धीरज राणा द्वारा मुझे सादाबाद छोड़ने की धमकी पूर्व में दी गई और अपने मित्रों से जिनमें से मैं कुछ लोगों को जानती हूं जैसे कि अजय पंडित नगला भैरू राधेश्याम चौधरी निवासी प्रेम सिंह का नगला आदि लोगों ने मुझे तरह तरह की धमकियां दी है मेरे द्वारा पूर्व में भी पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र दिया गया था और न्याय की गुहार लगाई थी मगर मुझे अभी तक न्याय नहीं मिला है। दर-दर भटककर रही हूं उन्होंने कहा कि मंगलवार को जिलाधिकारी से मुलाकात करने के लिए में जिला कलेक्ट्रेट आई थी मगर जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है । एडीएम ने मामले की जांच कर उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।