सड़क के साथ आवागम के संसाधन भी बेहतर कर रही है प्रदेश सरकार- असीम अरुण 

Share

कन्नौज-समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण ने कह कि प्रदेश सरकार नागरिकों के लिए लगातार आधारभूत सुविधाओं को विकसित कर रही है। सड़क के साथ आवागम से साधन और बेहतर कर सरकार नई बसों का संचालन कर रही है। यह बातें प्रदेश के  समाज कल्याण मंत्री, (स्व0प्र0) असीम अरुण जी ने रोडवेज बस स्टैंड सरायमीरा, कन्नौज से ग्रामीण सेवा की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते समय कहीं l
मंत्री असीम अरुण ने इस अवसर पर कहा कि बेड़े में जो नई बसें शामिल होंगी उसमें से पांच वातानुकूलित बसें होंगी। यही प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत का संकल्प है, जिसमें समाज के हर वर्ग को समानता का अवसर प्राप्त होगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनपद वासियों के लिए बहुत ही खुशी का दिन है कि अब ग्रामीण क्षेत्रों से होकर भी प्रदेश के अलग अलग जनपदों में लोग यात्रा कर सकेगे l कहा कि आज कन्नौज से 5 साधारण नई बसो का संचालन शुरू किया गया है l यह बसे कन्नौज, फर्रूखाबाद, बरेली, हरदोई, शाहजहांपुर, सीतापुर, इटावा आदि जनपदों के लिए संचालित की गई है l आगामी दिवस में कन्नौज डिपो को 18 नई बसें प्राप्त हो होगी l इनमें से पांच वातानुकूलित बसें शामिल होंगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *