अंबेडकर जयंती केक काटकर हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई

Share

रामघाट (बुलंदशहर) भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती केक  काटकर धूमधाम से मनाई गई
 डिबाई तहसील के गांव जरगवां में  अंबेडकर पार्क में भारत रत्न डाक्टर  भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती के अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यवीर सिंह यादव एवं जयपालसिंह गौतम ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विचार व्यक्त किया। इस मौके पर अंबेडकर अनुयायियों ने बाबा साहब के जयकारे लगाते हुए कहा जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा बाबा साहब अमर रहे।
इस मौके पर सत्यवीर सिंह यादव ने कहा बाबा साहब ने सभी समाज के लिए कार्य किये थे ,उनके कार्यों को कभी भूलाया नहीं जा सकता
 जयपालसिंह गौतम ने कहा 14 अप्रैल 189 में मध्य प्रदेश के महू जनपद में जन्म हुआ था बाबा साहब के पद  चिन्हों पर चलना ही दलितों की  सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
गौतम ने कहा बाबा साहब ने दलितों  के अधिकार के लिए जीवनभर संघर्ष किया था और उनके अधिकार दिलाए  बाबा साहब ने जो कार्य किये थे उनको कभी भुलाया नहीं जा सकता
इस मौके पर वीरपाल सिंह यादव भोला शर्मा देवेंद्र सिंह जितेन्द्र उर्फ डब्बू गौतम पवन गौतम रविशंकर मास्टर पीतंबर सिंह अकिंत कुमार भीमप्रकाश गौतम बिल्लू संतोष गोलू हरीश हनी हरेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *