सासनी। शुक्रवार की शाम आगरा अलीगढ राजमार्ग पर के निकट एक बाइक सवार में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक छतग्रस्त हो गई। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
दरअसल शुक्रवार की शाम आगरा अलीगढ रोड पर गीता फार्म के निकट 42 वर्षीय तेजपाल पुत्र चंद्रपाल निवासी रामनगर अलीगढ अपनी पत्नी ममता के साथ अपनी ससुराल ऊसवा में गमी में बैठने आया था ससुराल से अपने घर अलीगढ़ जाते समय गीता फार्म हाउस के निकट अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को देखकर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई पुलिस ने घायलों को सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां डॉक्टर ने तेजपाल को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।