उतरौला (बलरामपुर)। उतरौला कस्बा क्षेत्र में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब एक अज्ञात महिला ने एक घर में घुसकर चार वर्षीय मासूम बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना सुभाष नगर मोहल्ले की है, जहां सुबह करीब 7 बजे सत्यप्रकाश गुप्ता की चार साल की बेटी पर उस समय हमला हुआ, जब घर के अन्य सदस्य दैनिक कार्यों में व्यस्त थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सत्यप्रकाश गुप्ता रोज़ की तरह सुबह अपने घर के पास स्थित चाय की दुकान पर चाय पीने गए थे। घर का मुख्य दरवाज़ा खुला हुआ था और उनकी पत्नी स्नान कर रही थीं। इसी बीच, एक अज्ञात महिला ने घर में प्रवेश किया और भीतर जाकर बच्ची को निशाना बनाया। जब मोहल्ले के किसी व्यक्ति ने सत्यप्रकाश को सूचना दी कि एक महिला उनके घर में घुस गई है, तो वह भागते हुए पहुंचे। घर का दरवाज़ा अंदर से बंद था, जिसे तोड़ने से पहले उन्होंने ऊपर से झांक कर जो दृश्य देखा, वह दिल दहला देने वाला था।
उन्होंने देखा कि एक महिला उनकी मासूम बच्ची के मुंह में जबरन आलू भरकर उसे बेरहमी से मार रही थी। सत्यप्रकाश ने तत्काल दरवाज़ा तोड़ा और अपनी बेटी को महिला के चंगुल से छुड़ाया। उस वक्त तक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी। पिता ने बच्ची को सुरक्षित निकालकर तुरंत पुलिस सहायता के लिए कस्बा चौकी की ओर दौड़ लगाई, परंतु वहां उस समय कोई पुलिसकर्मी दिखाई नहीं पड़ा।
बाद में वह महिला को पकड़कर थाना कोतवाली उतरौला पहुंचे। कोतवाली में लिखित प्रार्थना पत्र देकर घटना की पूरी जानकारी दी। उन्होंने पुलिस से इस गंभीर मामले में न्याय की गुहार लगाई और मांग की कि आरोपी महिला मानसिक स्थिति और इस प्रकार का कृत्य करने के कारण की जांच कराई जाए ।
घटना के बाद पूरे मोहल्ले में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सत्यप्रकाश घर न पहुंचे होते, तो मासूम की जान जा सकती थी। मोहल्लेवासियों ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि क्षेत्र में अज्ञात व संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही पर निगरानी रखी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल बच्ची का इलाज जारी है और उसकी हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है। वहीं आरोपी महिला को हिरासत में लेकर उसकी पहचान और मानसिक स्थिति की जांच की जा रही है।