बिजनौर/हल्दौर। बजाज समूह ने समूह के संस्थापक जमनालाल बजाज की पाँचवीं पीढ़ी की प्रतिनिधि आनंदमयी बजाज के समूह में शामिल होने की ऐतिहासिक घोषणा की है। प्राप्त समाचार के अनुसार चीनी, इथेनॉल, बिजली और कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के उत्पादन से जुड़े भारत के जाने माने समूह के अध्यक्ष कुशाग्र नयन बजाज की सुपुत्री आनंदमयी बजाज समूह की पहली महिला उत्तराधिकारी बन गई हैं। आनंदमयी ने कोलंबिया विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क से वित्तीय अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री के साथ ही गणित में भी डिग्री प्राप्त कर अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों को समृद्ध किया है। अपनी तीव्र बौद्धिक क्षमता, अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण और पारिवारिक विरासत के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के साथ, आनंदमयी बजाज समूह में नई ऊर्जा और दृष्टिकोण लेकर आई हैं। महज 22 वर्ष की आयु में, वह बजाज एनर्जी, बजाज कंज़्यूमर और बजाज हिंदुस्तान शुगर जैसी प्रमुख कंपनियों के नेतृत्व दल के साथ मिलकर कार्य करेंगी। अपनी भूमिका की शुरुआत के दौरान वह विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में क्रॉस-फंक्शनल प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी और 2025 के अंत तक प्रमुख संचालनात्मक ज़िम्मेदारियाँ निभाने के लिए पूरी तरह तैयार होंगी।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर कुशाग्र नयन बजाज ने एक भावनात्मक संदेश में कहा कि “आनंदमयी का पालन-पोषण हमारे मूल्यों और विरासत के साथ हुआ है। वह नई सोच, गहरी समझ और ज़मीन से जुड़ी जिम्मेदारी लेकर आ रही हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वह समूह को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में सक्षम हैं।”
अपनी नई भूमिका पर आनंदमयी बजाज ने कहा कि “बजाज समूह से औपचारिक रूप से जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं सीखने, बढ़ने और समूह की परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हूँ। यह एक जिम्मेदारी है, जिसे मैं पूरे समर्पण के साथ निभाऊंगी।”