श्रीजी इण्टरनेशनल स्कूल ने किया शानदार प्रदर्शन
चित्रकूट: सीबीएसई बोर्ड का हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। जिसमें इण्टरमीडिएट में रागीश पटेल ने पहला व हाईस्कूल में अनन्या सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया है।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणामों में केन्द्रीय विद्यालय के छात्र रागीश पटेल ने सीबीएसई बोर्ड इण्टरमीडिएट में पहला स्थान प्राप्त किया है। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक राकेश सिंह पटेल और गीता पटेल के पुत्र रागीश पटेल ने 98.2 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। इण्टर में अशोक पब्लिक स्कूल के छात्र लवदीप सिंह ने 480 अंकों के साथ 96 फीसदी, गौरव और भूमि अग्रवाल ने 444-444 अंक प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार सम्पदा श्रीवास्तव ने 434 अंकों के साथ 86.8 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।
हाईस्कूल में संत थामस स्कूल की अनन्या सिंह ने 97.2 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। श्रीजी इण्टरनेशनल स्कूल के श्रेयस द्विवेदी ने 96.7 फीसदी अंक प्राप्त करते हुए जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। नावोदय विद्यालय के छात्र कृष्णचन्द्र ने 95.8 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। श्रीजी इण्टरनेशनल स्कूल धैर्या गुप्ता और ओंकार सिंह ने 95.6-95.6 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।