आंगनबाड़ी एवं सहायिकाओं ने बैठक के माध्यम से एकजुटता का  किया आह्वान

Share

घटिया मोबाइल मिलने का लगाया आरोप
महोबा, पनवाड़ी* कस्बा के बारात शाला में आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती आसमीन खातून जिला अध्यक्ष प्रदेश प्रवक्ता ने बैठक के माध्यम से सभी बहनों को एक जुटता रहने के लिए कहा और शिकायत में उल्लेख करते हुए बताया कि सरकार हमें अन्य विभागों का कार्य सौपती जा रही है और कोई सुविधा नहीं दे रही और  विभाग से जो हमें मोबाइल दिया गया वह इतना घटिया दिया कि उसमें ना तो गूगल चलता और ना ही क्रोम चलता है यह भी बताया कि मातृत्व योजना का आवेदन ऑनलाइन करने के लिए दवाब बनाया जा रहा है इसीलिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं से कहां की हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो सरकार से अपने हक की लड़ाई लड़ी जाएगी बैठक में सर्व सम्मति से कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन   की श्रीमती प्रीति को जिला महामंत्री के पद पर मनोनीत किया गया बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं में रेखा देवी, शिव कांति ,राजेंद्र कुमारी प्रीति देवी नीलम कुमारी रजनी कुमारी शादिया  बेगम नजमा खातून संपत्ति देवी अहिल्या कमला राजबाई आदि दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ती एवं सहायिकाओं बैठक में मौजूद रहीं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *