शिक्षा विभाग की हठधर्मिता से नाराज शिक्षकों ने  शिक्षक संकुल पद से सामूहिक त्यागपत्र दिए

Share

रसूलाबाद कानपुर देहात ।बेसिक शिक्षको की काफी समय से लंबित समस्याओं का समाधान न किये जाने से नाराज 5 दर्जन से अधिक शिक्षकों ने शिक्षक संकुल पद से त्याग पत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौप दिये ।शिक्षकों द्वारा भेजी गई विज्ञप्ति में बताया गया कि काफी लंबे अर्से से शिक्षकों 31 उपार्जित अवकाश,15 हाफ सी. ल. अवकाश, निशुल्क चिकित्सा प्रतिपूर्ति द्वितीय शनिवार अवकाश जैसी मांगो पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अब तक निर्णय न किये जाने एवम न ही संघ के पदाधिकारियों से वार्ता की गई है ।बेसिक शिक्षा विभाग की हठधर्मिता से प्रदेश व जनपद के शिक्षक आहत है।जिससे नाराज शिक्षक संकुल अपने शिक्षकों की जायज मांगो के समर्थन में शिक्षक संकुल सामूहिक त्याग पत्र दे रहे है ।शिक्षकों ने अपने त्याग पत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी रसूलाबाद को सौप दिए । इस मौके पर समस्त शिक्षक संकुल मौजूद रहे । सलिल, राम नरेश पाल, अख्तर हुसैन, सुरेन्द्र वर्मा, सुरेश चन्द्र, सतेन्द्र, विजय कुमार, दुर्गा प्रसाद, श्रवण कुमार,पुनीत, सतीश, शिव करन, सतेन्द्र, पुनीत मिश्रा, मंयक मिश्रा, सुशील दिवेदी, नागेन्द्र कुमार, दिव्या, पारुल, सविता आदि

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *