आईपीएल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित उद्भव शिक्षा निकेतन में एनुअल स्पोर्ट्स का हुआ आयोजन

Share

विभिन्न खेलो से दर्शकों ने कहा वाह प्रतिभागी छात्र – छात्राए गदगद

जरवल/बहराइच। आईपीएल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित उद्धभव शिक्षा निकेतन में एनुअल स्पोर्ट्स का भाव्य आयोजन किया गया l
आईपीएल चीनी मिल परिसर में स्थापित उद्धभव शिक्षा निकेतन विद्यालय में एनुअल स्पोर्ट्स का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथ के रूप में दिल्ली से आए यू यस तेवतिया चीफ मैनेजर (AGS) आईपीएल न्यू दिल्ली रहे l इस दौरान बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ रास्साकसी खो खो  प्रतियोगिता दौड़ बोरा जंप क्रिकेट आदि कई खेलों में बच्चों ने बढ़ चढ़कर काफी उत्साह के साथ हिस्सा लिया, जिसमें कबड्डी में लड़कों में शिवाजी हाउस वा लड़कियों में टैगोर हाउस ने जीत हासिल की l खो खो में सीनरी गर्ल्स में टैगोर हाउस वहीं लड़कों में शिवाजी हाउस ने जीत हासिल की l क्रिकेट में भी सीनियर ब्वॉयज में शिवाजी हाउस सीनियर गर्ल्स में अशोका हाउस जूनियर ब्वॉयज में भी अशोक हाउस ने जीत हासिल कर हाउस ऑफ द ईयर का खिताब अशोका हाउस ने अपने नाम किया l मुख्य अतथि ने  बच्चों को संबोधन करते हुए कहा खेल से जहां हमारे शरीर का विकास होता है वही हमारे बौद्धिक विकास में भी बहुत सहायक होता है l आईपीएल द्वारा संचालित स्कूल मे हम बच्चों को हर तरह की सुविधा देने का प्रयास करेंगे l इसी सोच के साथ हमने यह स्कूल खोला है कि ग्रामीण इलाकों में भी शहरों जैसी शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके एवं बच्चों के विकास में सहयोग किया जा सके l इस मौके पर आईपीएल चीनी मिल के यूनइट हेड ठाट सिंह राना, विभाग अध्यक्ष वासुदेव प्रसाद, अरविंद देशवाल, अजीत कुमार सिंह, गन्ना प्रबंधक, सीपी सिंह, स्कूल के प्रिंसिपल ओम शुक्ला, टीचर गर्वित श्रीवास्तव, हिमालय शर्मा, श्वेता सिंह, नेहा अवस्थी, शुभांगी गुप्ता सहित सैकड़ो माता-पिता अपस्थित रहे l


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *