गाजियाबाद, इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड मेडिसिन्स एंड रिसर्च (आईएएमआर), गाजियाबाद में दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव “स्पर्धा 2025” का आयोजन किया जा रहा है । यह दो दिवसीय महोत्सव 10 और 11 मार्च, 2025 को आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं शामिल हैं। “स्पर्धा 2025” का उद्देश्य छात्रों बीच सौहार्द और स्वस्थ खेल प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना है। इस महोत्सव में छात्रों ने विभिन्न खेलों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया, जिनमें शतरंज, कैरम, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रस्साकशी और 100 मीटर दौड़ शामिल हैं। आईएएमआर के चेयरपर्सन श्रीमती अंशु बंसल, सचिव श्री संजय बंसल और ग्रुप डायरेक्टर डॉ पी के वशिष्ठ ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत मशाल जलाकर की गई। आईएएमआर की चेयरपर्सन श्रीमती अंशु बंसल ने कहा कि “हमें स्पर्धा 2025′ का उद्घाटन करते हुए बहुत खुशी है। यह महोत्सव हमारे छात्रों और शिक्षकों को एक साथ आने और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने का एक मंच प्रदान करेगा।” ग्रुप डायरेक्टर डॉ पी के वशिष्ठ ने कहा कि शिक्षा का छात्र जीवन में जितना महत्व है, उतना ही खेलों का भी है। इसलिए सभी छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अधिक से अधिक खेलों में हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि खेल जहां उन्हें सेहत प्रदान करते है, वहीं उनके शरीरिक व मानसिक विकास में भी अहम योगदान देते हैं।
इस महोत्सव के दौरान, प्रतिभागियों को अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने और अपने साथियों के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का अवसर मिलेगा। यह महोत्सव आईएएमआर की खेल और शारीरिक फिटनेस के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।