विकास कार्य के स्वर्णिम अध्याय में जुड़ा वार्ड कुशियरा के रूप में एक और अध्याय

Share

भदोही। नगर पालिका परिषद निरन्तर विकास के पथ पर। विकास कार्य के स्वर्णिम अध्याय में एक और अध्याय वार्ड कुशियरा में लगभग 40 लाख की लागत से 705 मीटर भूमिगत नाली निर्माण के रूप में जुड़ा। जिसका शिलान्यास रविवार को लगभग आधा दर्जन सभासदो की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। शिलान्यास चेयरमैन पति डॉ मोहम्मद अतहर अंसारी व काका ग्रुप के चेयरमैन वरिष्ठ कालीन निर्यातक यादवेंद्र राय काका ने फावड़ा चला कर व नारियल फोड़ कर संयुक्त रूप से किया। वार्ड सभासद गीता कन्नौजिया ने चेयरमैन नर्गिस अतहर अंसारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया की भूमिगत नाली निर्माण हो जाने से वार्ड की जलनिकासी समस्या का समाधान हो जायेगा। सभासद ने बताया कि भूमिगत नाली निर्माण डा. राजेन्द्र राय के मकान से नेशनल तिराहा होते हुए श्रीपत गौतम के मकान तक हो रहा है। शिलान्यास के मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि काका ग्रुप के चेयरमैन वरिष्ठ कालीन निर्यातक यादवेंद्र राय काका ने जलनिकासी की समस्या का समाधान होने पर चेयरमैन नरगिस अतहर व चेयरमैन पति डॉ0 मो. अतहर अंसारी तथा सभासद के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री राय ने कहा कि नगर पालिका परिषद भदोही जनहित में बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा आज भदोही के लगभग सभी वार्डो में विकास कार्य की किरण फूटी है जिसके लिए चेयरमैन व सभासद बधाई के पात्र हैं। वहीं चेयरमैन नरगिस अतहर ने कार्यदाई संस्था को गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य का निर्देश देते कहा कि निर्माण कार्य समय सीमा से पूरा करें। चेयरमैन ने बताया कि नगर के सभी वार्डो में प्राथमिकता के आधार पर कार्य हो रहा है। शहर में नियमित साफ सफाई का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर सभासद अजय दूबे, अखिलेश कन्नौजिया, सभाजीत यादव, अनिल कुमार, राजेश राय, सुरेश गौतम, बलिराम प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *