ललितपुर। सिंहस्थ प्रवर्तक आचार्य विद्याभूषण सन्मतिसागर महाराज की प्रभावक शिष्या आर्यिका लक्ष्मीभूषण माता जी का नगर प्रवेश हुआ। वाहुवलि नगर जैन मंदिर में आर्यिका माता जी के सानिध्य में शान्तिधारा हुई इसके उपरान्त आर्यिका श्री का जैन अटामंदिर में गाजे बाजे के साथ प्रवेश हुआ। आर्यिका माता जी ने विराजमान मुनि श्री अविचल सागर महाराज के दर्शन कर आर्शीवाद ग्रहण किया।
आज प्रातःकाल आर्यिका लक्ष्मीभूषण माता जी कैलगुवा चौराहे से विहार कर एम्ब्रोशिया जैन मंदिर पहुंची जहां श्रावकों ने आर्यिका माता जी की अगवाई की इसके उपरान्त जैन मंदिर वाहुवलि नगर में प्रभु अभिषेक के उपरान्त आर्यिका माता जी ने शान्तिधारा का वाचन किया जिसमें देवेन्द्र भदौरा, संजीव जैन सौरया, अभिषेक ककडारी, संजय जैन गंगचारी ने पुर्ण्यजन किया। आर्यिका संघ की अगुवाई मंदिर प्रबंधक अभय कैलगुवा, नरेन्द्र जैन छोटे पहलवान, प्रकाश सौरया, देवेन्द्र गुढा नीरज जैन गौना ने की। इसके उपरान्त अर्यिका माता जी पदविहार करते हुए जैन अटामंदिर पहुंची जहां जैन पंचायत अध्यक्ष डाअक्षय टडैया मंदिर प्रबंधक मनोज जैन बबीना, अजय जैन गंगचारी, महामंत्री आकाश जैन, त्यागी व्रती संयोजक अमित सराफ पुल्ली, संयोजक सनत खजुरिया, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, वीरेन्द्र जैन सोनू, अनीता मोदी, किरण सतभैया उमा सैदपुर, प्रिया सिंघई, अंजली सर्राफ आरतीजैन ने आरती उतारी और अगुवाई की।
जैन अटामंदिर में धर्मसभा का शुभारम्भ आचार्य श्रेष्ठ विद्यासागर महाराज के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्जवलन श्रेष्ठीजनो द्वारा किया गया। इसके उपरान्त आर्यिका माता जी ने अपने सम्बोधन में धर्म को जीवन में श्रेष्ठ बताते हुए कहा कल्याण का मार्ग धर्म में ही है उन्होने प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से श्रावकों को सीख दी। मुनि अविचल सागर महाराज ने जीव दया करूणा का संदेश देते हुए कहा मानव जीवन तभी सार्थक होगा जव जीवन में मानवता आएगी। उन्होने कल्याण और करूणा के संस्कार जीवन में आए इसके लिए सदकार्यों से जुडना होगा। इस मौके पर देवोदय तीर्थ के अध्यक्ष अनिल जैन अंचल ने आर्यिका माता जी को देवोदय तीर्थ देवगढ एवं सतोदय तीर्थ के महामंत्री मनोज जैन ने सतोदय तीर्थ सेरोन में प्रवास हेतु आग्रह किया। स्मरण रहे आर्यिका माता जी सागर जिले के ग्राम रजवांस में चातुर्मास के उपरान्त इन दिनों बुन्देलखण्ड तीर्थ वंदना हेतु विहार कर रही है जिसमें सम्मलित होकर श्रावक पुर्याजन कर रहे हैं।