पुलिस अधीक्षक उन्नाव दीपक भूकर के आदेशानुसार जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में स्थित समस्त बैंक शाखाओं में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संबन्धित क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं बीट प्रभारी द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में पड़ने वाली बैंक शाखाओं का निरीक्षण किया गया तथा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड एवं शस्त्र, एटीएम सुरक्षा गार्ड आदि को चेक किया गया। साथ ही बैंक प्रबंधकों को शाखा में पाई गई कमियों के संबंध में अवगत कराते हुए सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने तथा ग्राहकों के साथ नेट बैंकिंग के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए जन जागरूकता के संबंध में अवगत कराया गया। इस दौरान बैंक में अनावश्यक रूप से आने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की गई। बैंक में मौजूद सुरक्षा इंतजाम बैंक गेट पर लगी चेन, सुरक्षा गार्ड, मुख्य गेट या बैंक के अन्दर व बाहर लगे सीसीटीवी आदि चेक किया गया तथा बैंक के बाहर खड़े मिले वाहनों की भी चेकिंग की गई ।