भदोही। पंजाब भटिंडा में तीन दिवसीय नेशनल चैंपियनशिप एमएमए (कराटे मिक्स मार्शल आर्ट) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में देश के लगभग दस राज्यों से प्रतिभागी शामिल रहे। जिनमे पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, और असम आदि राज्यो के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला पंजाब और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के बीच हुआ। जिसमे पंजाब को हराकर उत्तर प्रदेश के जनपद-भदोही का प्रतिनिधित्व करते हुए आशीष कुमार बिंद पुत्र समर नाथ बिंद पिपरिस रमेश्वरपुर निवासी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्णपदक पर अपना कब्जा जमा लिया। पंजाब से स्वर्ण पदक जीत कर भदोही अपने ग्राम पहुंचे आशीष कुमार बिंद का गाजेबाजे के साथ फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया। श्री बिंद के घर पहुंचते ही तमाम ग्रामीण व राजनेताओं द्वारा माला पहना कर मुंह मीठा कराया गया। उनके माता-पिता तथा घर के लोगो का खुशी का ठिकाना न रहा। अपने पुत्र के इस उपलब्धि को लेकर और ऊंचाइयों पर जाने के लिए ईश्वर से कामना की। वहीं श्री बिंद के कोच राजूराम जायसवाल, स्नेहलता जायसवाल (सचिव, उत्तर प्रदेश), शैक्षिक वक्ता पंकज कुमार (बीएचयू एल्युमनस) सहित कांग्रेस नेता मनोज गौतम व समाजसेवी आरके बिंद ने आशीष बिंद को माला पहनाते हुए मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों ने कहा कि ऐसे होनहार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से सभी बच्चो को सीख लेना चाहिए। क्योंकि खेल कूद से शारीरिक व मानसिक दोनों विकास होता है। जनप्रतिनिधियों ने कहा की ऐसे बच्चो के उज्वल भविष्य की कमाना करता हूं जिन्होंने भदोही जिले का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सत्येंद्र कुमार, अनिल गौतम, शकुंतला देवी, सौरभ बिंद, शेखर बिंद, कन्हैया बिंद, धीरज, राकेश बिंद, रिंकू बिंद, सूबेदार गौतम, राहुल यादव, उदय राज बिंद, अमन बिंद, आकाश बिंद, प्रिंस बिंद, शिवनाथ, मोहित, अंकित बिंद, धीरेंद्र, सुशील बिंद, मुरारी यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।