मसकनवा,गोंडा। मसकनवा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को मनवर संगम क्सप्रेस के रूकते ही क्षेत्रीय संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं तथा ब्यापार मंडल के पदाधिकारियों व व्यापारियों ने स्टेशन अधीक्षक अमित कुमार सिंह, बुकिंग क्लर्क शत्रुघन प्रसाद, ड्राइवर डी. के. सिंह, मनोज वर्मा व गार्ड नीरज कुमार श्रीवास्तव को फूल माला से लाद दिया। प्रसन्नता व्यक्त करते हुये सभी को लड्डू खिला कर खुशी व्यक्त किया। क्षेत्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूरन गुप्ता महामंत्री नीरज कुमार गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद मोदनवाल,संरक्षक भरत लाल त्रिपाठी, राज कुमार खूंटी, भइया लाल,जटाशंकर, राम कुमार,चन्द्र प्रकाश बीडीसी, विशाल, मनोज, राजेश कौशल, सुधांशु गुप्ता, श्याम बाबू कमल,दीपक कुमार, सुमित, राजीव, गुड्डू, रमेश कुमार, राधेश्याम, नियाज अहमद, आलोक पांडेय, बब्लू सोनी, श्याम कुमार, मनोज कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने सांसद कीर्ति वर्धन सिंह व रेल मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये मसकनवा रेलवे स्टेशन पर क्षेत्रीय संघर्ष समिति द्वारा समारोह पूर्वक स्वागत किया गया।