बलरामपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने गैंसड़ी के सिंहमुहानी गांव में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का जायजा लिया।सीएमओ ने कहा कि बारिश के मौसम में मच्छर जनित बीमारियों के फैलने के संभावना बनी रहती है इसलिए सावधानी व स्वच्छता अपनाकर मच्छर जनित रोगों से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु कुछ उपाय अपनाए जा सकते हैं। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। नालियों , सड़कों व खुले स्थानों पर पानी जमा न होने दें।पानी की टंकी व कचरेदानी को ढक कर रखें। कूलर , फ्रिज की ट्रे, गमले व क्यारियों की नियमित सफाई करें। सुबह व शाम के समय में खिड़की व दरवाजों को बंद रखें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहने। मौके पर डॉ अरविन्द कुमार, बीपीएम भानु प्रकाश शुक्ला, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।